फ्री फायर के अंदर 1 vs 4 की परिस्थिति हमें हर रोज देखने को मिलती है। जिसका अक्सर कर हम सामना नहीं कर पाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है। कि How to wipe a squad in free fire in CS? क्योंकि जब तक हमें फ्री फायर 1 vs 4 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होगी तब तक हम Squad से नहीं लड़ सकते ।
दोस्तों कहने को तो फ्री फायर में विभिन्न प्रकार के Game Modes हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं । ऐसे Game Mode के बारे में जो Battle Royale के बाद दूसरे स्थान पर आता है ।
जी हां ! Clash Squad Mode एक ऐसा Game Mode जो करोड़ों लोगों की चाहत है और इसी Game Mode के अंदर हम हर रोज 1 vs 4 की परिस्थितियों का सामना करते रहते हैं ।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि How to wipe a squad in free fire in CS? यह सोचना हमारे लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि इसके बिना हम अपने गेमप्ले में बदलाव नहीं ला सकते।
फ्री फायर में 1 vs 4 करने के लिए हमें उचित रणनीतियों के बारे में पता होना चाहिए। तभी हम फ्री फायर में पूरे Squad का सामना कर पाएंगे । इस पोस्ट के अंदर हम Free Fire Clash Squad Tips and Tricks के बारे में जानने वाले हैं ।
यह भी पढ़ें : Free Fire Mein Free Mein DJ कैसे लें।
Tips and Tricks to Knock Down Full Squad in Free Fire?
#Free Fire Clash Squad के अंदर एक अच्छी बंदूक का चयन करना ।
दोस्तों फ्री फायर में आप चाहे कितना ही अच्छा खेलते हो। लेकिन जब तक आपके पास एक अच्छी Gun नहीं होगी। तब तक आप Free Fire Clash Squad में 1 vs 4 का सामना नहीं कर सकते और यह कहना गलत नहीं होगा। कि Free Fire Clash Squad के अंदर एक अच्छी Gun गन का होना हमें Kill ही नहीं बल्कि हमारे Free Fire Gameplay में भी सुधार लाती है ।
खेलने को तो आप UZI से भी खेल सकते हो लेकिन यदि आपको Free Fire Clash के अंदर Full Squad का सामना करना हो तो उसके सामने UZI नहीं चल सकती । इसके लिए M1887, MP 40, Thompson, MP5, XM8 जैसी Guns का चयन करना होगा ।
Free Fire Clash Squad के अंदर Guns को दो प्रकार से चुना जाता है ।
#1. Short Range के लिए
#2. Long Range के लिए
#1. Short Range: के लिए हम उन Guns का चुनाव करते हैं जिनका Rate of Fire तथा Damage काफी ज्यादा होता है । इन Guns की श्रेणियों में MP40, M1887, M 10, Thompson, Mini Uzi, UMP, MP 5 जैसी बंदूके शामिल है । यह बंदूके Short Range में 1 vs 4 करने के लिए काफी लाभदायक होती है ।
#2. Long Range: के लिए हम उन बंदूकों का चुनाव करते हैं । जिनका Long Range में भी Damage काफी ज्यादा होता है । इन बंदूकों की मदद से हम दूरी से भी Players को आसानी से समाप्त कर सकते हैं । इन Guns की श्रेणियों में Parafal, Scar, AN 94, XM 8, M4A1, AC 80 जैसी बंदूके शामिल है ।
Free Fire Clash Squad में हमें Guns का प्रयोग ध्यान पूर्वक करना चाहिए । यदि हम फ्री फायर में नजदीकी से Squad का मुकाबला करते हैं। तो हमें Short Range Guns का प्रयोग करना चाहिए और यदि हम दूरी से मुकाबला करते हैं तो Long Range Guns का प्रयोग करना चाहिए।
#M500 की जगह G 18 Pistol का चयन करें।
जैसा कि आप सब जानते हो कि Free Fire Clash Squad के शुरुआती मुकाबलों में हमें Pistols का प्रयोग करके Enemies से Fight लेनी होती है ।
इन्हीं Rounds में हम सबसे बड़ी गलती यह करते हैं। कि G18 Pistol का चयन ना करके M 500 Pistol का प्रयोग करते हैं ।
हालांकि । M 500 Pistol एक अच्छी बंदूक है लेकिन यह आपके लिए तभी उपयोगी साबित होगी जब आपकी Free Fire Headshot Practice बिल्कुल उत्तम होगी। यदि बात की जाए तो G18 Pistol की तो M 500 के मुकाबले वह काफी बेहतर है ।
G 18 Pistol में हमें Rate Of Fire काफी ज्यादा देखने को मिलता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि G 18 Pistol से आप आसानी से Free Fire में Squad को Wipe Down कर सकते हो ।
यदि आप को Free Fire Clash Squad के अंदर Full Squad को Wipe Down करना है। तो आप M 500 की जगह G18 Pistol का चयन करें ।
# Run With Sprint Button or Run Like a Pro?
फ्री फायर के अंदर आप दो प्रकार से Movement कर सकते हो और इन दोनों दोनों गतियों का प्रयोग अलग-अलग परिस्थितियों में किया जाता है ।
1. सामान्य गति ( Noob Movement )
2. तेज गति ( Sprinting/ Pro Movement)
1. सामान्य गति ( Noob Movement ) : इस गति का प्रयोग हम फ्री फायर में Fire करते समय करते हैं क्योंकि यह फ्री फायर में हमारी Headshot Accurancy को बढ़ावा देती है । लेकिन दुःखद बात यह है कि इसका प्रयोग करके हम Free Fire Clash Squad के अंदर Full Squad का सामना नहीं कर सकते ।
2. तेज गति ( Sprinting/ Pro Movement) : इस गति का प्रयोग हम Free Fire Clash Squad के अंदर Full Squad को Wipe Down करने के लिए करते हैं । Sprinting Movement हमें एक अच्छी गति प्रदान करती है। जोकि Free Fire में Full Squad से Fight लेते वक्त लाभदायक साबित होती है । इसके अलावा ये Enemy द्वारा दिए गए Damage को भी काफी हद तक कम करने में मदद करती है ।
यह कहना गलत नहीं होगा कि Sprinting Movement हमें वह गति प्रदान करती है। जो फ्री फायर के अंदर पूरे Squad को Down करने के लिए चाहिए होती है।
आपको बता दें कि Sprinting Movement के दौरान दुश्मन आप पर आसानी से निशाना नहीं लगा पाता है । इसीलिए यदि आपको फ्री फायर के अंदर एक अच्छा गेम प्ले का अनुभव तथा एक अच्छी गति चाहिए तो आप सामान्य गति का इस्तेमाल ना कर कर तेज गति का इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपको विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करेगी ।
#Fight with Support Or Gloo Wall?
फ्री फायर के ज्यादातर प्लेयर्स अक्सर कर यह गलती करते हैं। कि वह बिना किसी Gloo Wall या Support के दुश्मन पर हमला कर देते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ता है ।
आपको बता दें कि बिना किसी Gloo Wall या Support के आप फ्री फायर के अंदर एक भी शत्रु को नहीं मार सकते । यदि आपको फ्री फायर क्लेश स्क्वाड के अंदर पूरे Squad को मारना है। तो आपके पास भरपूर मात्रा में Gloo या स्थाई समर्थन होना चाहिए ।
इसीलिए Free Fire CS के अंदर Full Squad पर हमला करने से पहले अपने लिए Gloo Wall तथा Permanent Support इंतजाम कर ले । दोस्तों आपको बता दें कि फ्री फायर के अंदर Gloo Wall तथा Permanent Support से आपका 85% तक का Damage कम होता है।
#Find your Enemy Location?
Free Fire CS के अंदर Squad पर हमला करने से पहले हमें प्रत्येक शत्रु की लोकेशन के बारे में पता होना लाजमी है । यदि हमें Free Fire CS के अंदर दुश्मन की दिशा तथा लोकेशन मालूम नहीं होगी तो हमें दुश्मनों की स्क्वायड का कोई भी प्लेयर आकर आसानी से मार जाएगा।
#Kill only one या अलग करके मारो?
यदि फ्री फायर के अंदर आपका Full Squad समाप्त हो चुका है और आप 1 vs 4 परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। तो आपको #Kill only one बात को ध्यान में रखना होगा तभी आप फ्री फायर के अंदर पूरे स्क्वायड का सामना कर पाएंगे ।
#Kill only one से अभिप्राय है। कि आपको Free Fire CS के अंदर Full Squad पर एक साथ हमला नहीं करना है। क्योंकि इसमें आप बहुत जल्द समाप्त हो जाओगे । Free Fire CS के अंदर पूरे स्क्वायड को समाप्त करने के लिए आपको प्रत्येक शत्रु को अलग-अलग ले जाकर समाप्त करना होगा ।
दोस्तों ऐसी परिस्थितियों में आप एक जगह रह कर हमला नहीं कर सकते क्योंकि इसमें दुश्मन को आप की दिशा तथा लोकेशन दोनों मालूम हो जाएंगी। इसलिए आपको हमला करने के तुरंत बाद अपनी जगह बदलनी है और एक शत्रु को समाप्त करना है। शत्रु को समाप्त करते ही तुरंत अपनी जगह छोड़कर दूसरी जगह चले जाएं।
इससे सामने वाले दुश्मनों को आप की लोकेशन के बारे में पता नहीं चल पाएगा और आप आसानी से फ्री फायर क्लेश स्क्वाड के अंदर पूरे स्क्वायड को समाप्त कर दोगे और 1 vs 4 की परिस्थितियों का सामना करना सीख जाओगे
0 Comments
How you are feel after visit at free fire 2.